एक नंबर-एक कार्ड-एक पहचान|जन आधार कार्ड योजना|राजस्थान जन आधार कार्ड योजना|Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana in Hindi
दोस्तों हम आपको अपनी वेबसाइट पर सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे आज हम आपको अपनी आर्टिकल में बताएंगे राजस्थान जन आधार कार्ड योजना | इस योजना को एक नंबर एक कार्ड एक पहचान पहचान की तर्ज पर जन आधार कार्ड बनाया गया है यह जन आधार कार्ड राजस्थान के लोगों के लिए ही होगा| इससे पहले राजस्थान में भामाशाह कार्ड का उपयोग होता था जिसका उपयोग बंद कर दिया जाएगा तथा भामाशाह कार्ड के बदले में जन आधार कार्ड दिया जाएगा दोस्तों हम आपको अपने पूरे आर्टिकल में जन आधार कार्ड राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस आर्टिकल में आप पढ़ सकते हैं कि किस प्रकार से आप जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करेंगे जन आधार कार्ड की पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़े|

जन आधार कार्ड | Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana


अब आप सभी जाना चाहते होंगे कि जन आधार कार्ड राजस्थान क्या है इसका उद्देश्य क्या है किस लिए बनाया गया है तो चलिए हम आपको बताते हैं जन आधार कार्ड क्या है? यह कब शुरू होगा तथा भामाशाह कार्ड को कब खत्म किया जाएगा ?इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी|
जन आधार कार्ड शुरू 1 अप्रैल 2020 से
भामाशाह कार्ड की आखिरी तिथि31 मार्च 2020
जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
पात्रताराजस्थान का प्रत्येक परिवार पात्र होगा
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए पात्रता
  • प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
  • परिवार द्वारा निर्धारित 18 साल या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा। यदि परिवार में 18 साल या उससे अधिक की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया होगा।
  • स्टेट रेजिडेंट डेटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवार को 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। जन आधार पहचान संख्या को मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉयस कॉल के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इसे नजदीक के ईमित्र या ईमित्र प्लस पर आधार- परिवार पहचान संख्या देकर प्राप्त किया जा सकेगा।
    जन आधार कार्ड योजना के लाभ
    • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा ।
    • सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेशन ।
    • लाभार्थी के बैंक खाते में नकद का सीधा हस्तांतरण ।
    • घर के पास बैंकिंग सेवाएं ।
    • पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी देरी के घर पर नकद और गैर- नकद लाभ ।
    • परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति योजना,  NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
      राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज 
      1. मतदाता पहचान पत्र
      2. आधार कार्ड
      3. राशन पत्रिका
      4. पैन कार्ड
      5. पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
      6. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
      7. बैंक खाता विवरण
      8. चालू मोबाइल नंबर
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन /पंजीकरण | Rajasthan Jan Aadhaar Card Apply
  • जन आधार पंजीयन के लिए के लिए राज्य के निवासी परिवार को व्यस्क सदस्य जन आधार पोर्टल पर स्वयं या नजदीक के ईमित्र पर निशुल्क पंजीयन करा सकेगा।
  • परिवार की ओर से दर्ज करवाई गई सूचनाओं व अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन के बाद 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचित कर दी जाएगी।
  • परिवार को जन आधार पहचान संख्या जारी होने बाद छपे हुए कार्ड सीधे संबंधित नगर निकाय, पंचायत समिति या ई मित्र को वितरण के लिए भेजे जाएंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा एक बार परिवार को कार्ड निशुल्क वितरित किए जाएंगे। नामांकित परिवार जन आधार ई-कार्ड जन आधार पोर्टल या एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगा।
  • जन आधार पंजीयन में दर्ज सूचनाओं में किसी भी प्रकार का संशोधन या अपडेशन ई मित्र पर करवाया जा सकेगा।
  • संशोधन या अपडेशन परिवार के मुखिया या व्यस्क सदस्य द्वारा आधार प्रमाणन के माध्यम से करवाया जा सकेगा।
  • निवासी चाहे तो जन आधार ई कार्ड ई मित्र या ई प्लस पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है।