Apna Khata अपनी जमीन का खाता अपने कम्पूटर या लेपटोप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे---

जमाबंदी राजस्थान, अपनी जमीन का खाता अपने कम्पूटर, मोबाईल या लेपटोप पर देखने व् प्रिंट लेने के लिए यहाँ लिखे स्टेप्स का पालन करे ।

क्लिक करें और देखें अपनी जमीन के खसरे- नक्शे, इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा, ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी ।


         

राजस्थान राज्य के लिए अपना खाता संख्या जानने के लिए यहाँ क्लिक करे/Click here |

अन्य राज्य का अपना खाता देखने के लिए आप यहाँ क्लिक कीजिये/CLICK HERE |

फिर

अपना राज्य चुनिए,

फिर

जिला चुनिए,

फिर

तहसील चुनिए,

फिर

आगे आपको सब पता है ..


नक़्शे में अपना जिला चुने और नाम पर क्लिक करे ।



नक़्शे में अपनी तहसील चुने/चुनिए या तहसील के नाम पर नक़्शे में क्लिक करे ।



अपना गाँव-पटवार मंडल-भू-अभि.निरी.वृत्त(संवत) को चुने ।



खाता संख्या या खसरा संख्या पता हो तो खाता संख्या या खसरा संख्या को चुने और संख्या डाले । 

अगर खाता संख्या या खसरा संख्या पता न हो तो समस्त खाते पर क्लिक करे और जमीन मालिक का नाम चुने । 

[नक़ल प्राप्त करे ]
पर क्लिक करे । 
और



PDF फाइल को सेव करे और प्रिंट निकाल जमाबन्दी की नक़ल प्राप्त करे ।




-------------------------------------

अगर [नक़ल प्राप्त करे ] पर क्लिक करने पर फाइल न खुले तो अपने ब्राउज़र में सेटिंग करे ।
जैसे निचे वाले चित्र में दर्शाया गया है ।






अपना खाता क्या है Apnakhata in hindi आप इस जानकारी को नीचे प्रिंट बटन का इस्तेमाल करके प्रिंट भी कर कसते है और जानकारी आपको कैसे लगी इस बारे में अपनी राय हमे नीचे कमेन्ट अवश्य करें |

अगर आप प्रमाणित कॉपी प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछेक ईमित्र कीओस्क से प्राप्त कर सकते है या फिर राज्य में बहुत सारे साइबर कैफ़े भी इस काम के लिए अधिकृत है जिनकी सूची विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है |


आपको यदि खुछ समज में न आ रहा हो तो या कुछ गलत लिखा हो , कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप मेरे से अपनी उलझन भी पूछ सकते है !