जन आधार कार्ड योजना राजस्थान | ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म 2020
अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप जानते होंगे किस तरह भामाशाह कार्ड स्कीम के अंतर्गत योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाता था | अब भामाशाह कार्ड स्कीम को बंद करके उसी तरह की एक और योजना जिसका नाम जन आधार कार्ड योजना रखा गया है शुरू होने वाली है इस योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्ड की तरह ही जन आधार कार्ड के माध्यम से तरह तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए पात्रता
· प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा।
· राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
· परिवार द्वारा निर्धारित 18 साल या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा। यदि परिवार में 18 साल या उससे अधिक की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया होगा।
· स्टेट रेजिडेंट डेटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवार को 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। जन आधार पहचान संख्या को मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉयस कॉल के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इसे नजदीक के ईमित्र या ईमित्र प्लस पर आधार- परिवार पहचान संख्या देकर प्राप्त किया जा सकेगा।
जन आधार कार्ड योजना के लाभ
o महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा ।
o सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेशन ।
o लाभार्थी के बैंक खाते में नकद का सीधा हस्तांतरण ।
o घर के पास बैंकिंग सेवाएं ।
o पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी देरी के घर पर नकद और गैर- नकद लाभ ।
o परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
o सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति योजना, NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
- 1. मतदाता पहचान पत्र
- 2. आधार कार्ड
- 3. राशन पत्रिका
- 4. पैन कार्ड
- 5. पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
- 6. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- 7. बैंक खाता विवरण
- 8. चालू मोबाइल नंबर
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन /पंजीकरण | Rajasthan Jan Aadhaar Card Apply
· जन आधार पंजीयन के लिए के लिए राज्य के निवासी परिवार को व्यस्क सदस्य जन आधार पोर्टल पर स्वयं या नजदीक के ईमित्र पर निशुल्क पंजीयन करा सकेगा।
· परिवार की ओर से दर्ज करवाई गई सूचनाओं व अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन के बाद 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचित कर दी जाएगी।
· परिवार को जन आधार पहचान संख्या जारी होने बाद छपे हुए कार्ड सीधे संबंधित नगर निकाय, पंचायत समिति या ई मित्र को वितरण के लिए भेजे जाएंगे।
· राज्य सरकार द्वारा एक बार परिवार को कार्ड निशुल्क वितरित किए जाएंगे। नामांकित परिवार जन आधार ई-कार्ड जन आधार पोर्टल या एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगा।
· जन आधार पंजीयन में दर्ज सूचनाओं में किसी भी प्रकार का संशोधन या अपडेशन ई मित्र पर करवाया जा सकेगा।
· संशोधन या अपडेशन परिवार के मुखिया या व्यस्क सदस्य द्वारा आधार प्रमाणन के माध्यम से करवाया जा सकेगा।
· निवासी चाहे तो जन आधार ई कार्ड ई मित्र या ई प्लस पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है।
Rajasthan Jan Aadhaar Card ऑनलाइन आवेदन |पंजीयन प्रक्रिया, Application Form
सबसे पहले आपको अपना emitra ओपन कर लेना है
अब आपको Avail Service Utility मे जा कर Jan Aadhaar Enrollment, Seeding, Money Withdrawal(जन आधार नामांकन, सीडिंग, धन वापसी) पर क्लिक करना है जेसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है
अब आपके सामने Jan Aadhaar Card का Desbord खुल जायेगा अब आपको Enrolment पे क्लिक करना है
अब आपके सामने Jan Aadhaar Card का Main Desbord खुल जायेगा जेसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है
आप यहा पर अगर आको नया जन आधार कार्ड के लिए Apply करना है तो आप New Family Enrolment क्लिक करे
केसा होगा जन आधार कार्ड
आपने पोस्ट मे जन आधार कार्ड के बारे मे सब कुछ जान लिया लेकिन आपके मन मे एक बात फिर भी होगी आखिर केसा होगा जन आधार कार्ड तो देर किस बात की जेसा की आप नीचे देख सकते है आखिर जन आधार कार्ड केसा होगा
1 Comments
The Wizard's Casino Review, Bonuses & Payments
ReplyDeleteRead 익산 출장마사지 a comprehensive guide to 화성 출장안마 the Wizard's Casino 의왕 출장마사지 and learn how to claim their welcome bonus. Play slots and other 김천 출장안마 games at The Wizard's. Rating: 창원 출장안마 3.6 · Review by Dr
Post a Comment