क्या है प्रक्रिया?

जिले के 330 ई-मित्र केंद्रों पर ऑन लाईन पुलिस सत्यापन वैरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसका शुल्क 200 रुपए रहेगा और 30 रुपए ईमित्र शुल्क देना होगा. ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए फॉरमेट तैयार किया हुआ है. इसको ई-मित्र संचालक ऑनलाइन भर कर संबंधित थाने को सबमिट करेगा. आवेदन भरने के बाद यह आवेदन संबंधित थाने मे पहुंच जाएगा. जहां संबंधित व्यक्ति का वैरिफिकेशन थानाधिकारी करेंगे तथा ऑन लाइन ही प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजा जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही संबंधित ई-मित्र को भेजा जाएगा. वहां से आवेदक चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा.




सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग द्वारा पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने व आमजन को राहत पहुंचाने हेतु जिला पुलिस के सभी थानाधिकारियों को जरिये विडियों कॉफ्रेस ई मित्र के माध्यम से पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया समझाई गई। जिसके तहत थानाधिकारी स्तर पर दो सेवाए घरेलू नौकर सत्यापन एवं किराएदार सत्यापन किया जावेगा तथा पुलिस अधीक्षक स्तर पर अन्य चरित्र सत्यापन का कार्य किया जावेगा। इसके तहत पूर्व में आवेदक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पडता था। जहां से जांच संबंधित थानाधिकारी को प्रेषित की जाति थी। बाद जांच पुलिस कार्यालय से पुलिस प्रमाण पत्र जारी किया जाता था। परन्तु अब इस नवीन प्रक्रिया के तहत आवेदक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं अब आवेदक सीधे ही अपने निकटतम ई मित्र केन्द्र पर जाकर 230 रूपये का शुल्क जमा करावेगा व अपने संबंधित कागजात जैसे फोटो आईडी, पासपोर्ट, ड्राईविग लाईसेन्स आदि सलंग्न करेगा। उक्त ई मित्र केन्द्र द्वारा इन दस्तावेजो को स्केन कर संबंधित थाने पर ऑनलाईन भिजवा दिया जावेगा। जहां से थानाधिकारी द्वारा बाद जांच ऑनलाईन अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भिजवाई जायेगी। जहां से डिजिटल हस्ताक्षर के पश्चात प्रमाण पत्र संबंधित ई मित्र केन्द्र पर ऑनलाईन पहुंच जाऐगा। व आवेदक उक्त ई मित्र केन्द्र से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा। उक्त प्रक्रिया से जांच में लगने वाले समय में कमी आयेगी व आमजन को प्रमाण पत्र प्राप्त करना अधिक सुगम होगा।