भामाशाह
योजना का उद्देश्य सभी राजकीय योजनाओं के नगद एवं गैर नगद लाभ को प्रत्येक
लाभार्थी को सीधा पारदर्शी रुप से पहुँचाना है।
यह योजना राशन कार्ड, पेन्शन,
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, जैसे
लाभार्थियों को भी सम्मिलित करेगी।
यह योजना परिवार को आधार मानकर उनके वित्तीय
समावेश के लक्ष्य को पूरा करती है, जहाँ हर परिवार को 'भामाशाह कार्ड' दिया जाएगा जो उनके बैंक खातों से जुड़े
होंगे। यह बैंक खाता परिवार की मुखिया, जो कि महिला होगी,
के नाम से होगा और वह ही इस खाते की राशि को परिवार के उचित उपयोग
में कर सकेगी। यह कार्ड बायो-मैट्रिक पहचान सहित कोर बैंकिंग को सुनिश्चित करता
है।
अब ई मित्र पर भी भामाशाह कार्ड बनाने शुरू
हो गए है अगर आप का भामाशाह कार्ड नही बना है तो आप आपने गाव में जाकर ई मित्र से भामाशाह कार्ड बना है
भामाशाह योजना का उद्देश्य सभी राजकीय योजनाओं के
नगद एवं गैर नगद लाभ को प्रत्येक लाभार्थी को सीधा पारदर्शी रुप से पहुँचाना है।
यह योजना राशन कार्ड, पेन्शन, उच्च एवं तकनीकी
शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, जैसे लाभार्थियों को भी सम्मिलित
करेगी। यह योजना परिवार को आधार मानकर उनके वित्तीय समावेश के लक्ष्य को पूरा करती
है, जहाँ हर परिवार को 'भामाशाह कार्ड'
दिया जाएगा जो उनके बैंक खातों से जुड़े होंगे। यह बैंक खाता परिवार
की मुखिया, जो कि महिला होगी, के नाम
से होगा और वह ही इस खाते की राशि को परिवार के उचित उपयोग में कर सकेगी। यह कार्ड
बायो-मैट्रिक पहचान सहित कोर बैंकिंग को सुनिश्चित करता है।
इसके अन्तर्गत, प्रत्येक
परिवार का सत्यापन किया जाएगा और पूरे राज्य का एक समग्र डेटाबेस बनाया जाएगा।
इसके माध्यम से ड्यूप्लिकेशन को भी जाँचा व दूर किया जा सकेगा। सभी जनसांख्यिकी और
सामाजिक मापदण्डों को विभिन्न विभागों द्वारा पात्रता के लिए इसमें सम्मिलित किया
जाएगा।
5 Comments
9999-OEWR-00344
ReplyDeleteVikramsinghpanwal@gmail.com
ReplyDeleteBanti
ReplyDeleteMensri mhila sahsan te pahari dis bhartpur 8696968664
ReplyDeletePrem devi
ReplyDeletePost a Comment